अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 26 अगस्त 2024 को श्री श्याम मण्डल , रांची के तत्वाधान में *श्री कृष्ण जन्माष्टमी। मोहत्सव अत्यन्त धूम धाम से आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को सुचारिपूर्ण ढंग से सजाया जा रहा है , आकर्षक बैलून , रंग बिरंगे विद्युत की लड़ियों से मन्दिर को मनभावन स्वरूप प्रदान किया जा रहा है साथ ही श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियों सजाने के लिए विगत कई दिनों से कारीगर जुटे हुए हैं । मुख्य झांकी में *रजत झूले* पर लड्डू गोपाल का दिव्य स्वरूप होगा साथ ही रात्रि 9 बजे से संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ होगा । रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्म के समय घंटा – घड़ियाल – नगाड़ा व शंख ध्वनि से जन्मोत्सव की बधाई दी जाएगी एवम महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा । उक्त जानकारी सुमित पोद्दार मीडिया प्रभारी श्री श्याम मण्डल श्री श्याम मन्दिर, अग्रसेन पथ रांची ने दी।
Posted inShree Shyam Mahotsaw