श्री श्याम अखंड ज्योत का रामगढ़ जिला में हुआ भावविभोर स्वागत,
जय कर उड़ें रंग गुलाल व हुई आतिशबाजी।
श्री श्याम बाबा के ज्योति रथ के स्वागत में ऐसी हुई फूलों की वर्षा की रामगढ़ में कम पड़ गए फूल।
श्याम भक्त महिला पुरुष बच्चे बूढ़े जवान झूम झूम कर खूब नाचे और श्याम भक्ति में ज्योति का किया स्वागत।
रामगढ़: श्री श्याम बाबा के ज्योति रथ का रामगढ़ जिला पहुंचने पर ऐतिहासिक व भावविभोर स्वागत किया गया। स्वागत में भक्तों उत्साह देखते बन रहा था । कलयुग अवतार खाटूश्यामजी कि अखंड ज्योति के स्वागत में एक साथ होली और दीवाली की अपराह्न दो बजे कुज्जू से रात्रि बारह बजे श्री श्याम मंदिर तक घुम रही। स्वागत में फुलों की ऐसी वर्षा की गई की रामगढ़ में फुल कम पड़ गए। पूरा रामगढ़ शहर करीब 10 घंटे तक श्याम मय हो गया चारों तरफ जय श्री श्याम जय श्री श्याम का नारा ही गूंज रहा था ,श्याम भक्त महिला पुरुष बच्चे बूढ़े जवान झूम झूम कर खूब नाचे और श्याम भक्ति में मग्न रहे ।श्री श्याम बाबा के ज्योति रथ के स्वागत कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक ममता देवी भी शामिल हुई और श्याम भक्ति में लीन होकर भक्तों के साथ खूब नाची ।इस दौरान श्री श्याम बाबा के ज्योति रथ में विराजमान बाबा श्याम की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी रही थी।दर्जनों स्थानों पर श्री श्याम बाबा के ज्योति रथ का भव्य स्वागत किया गया प्रसाद चढ़ाया गया आरती कर लोगों ने अपने परिवार के सुख शांति और समृद्धि की मांग बाबा श्याम से की।मालूम हो कि श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 03 फरवरी से 08 फरवरी तक आयोजित अनुष्ठान के लिए 25 जनवरी को खाटूश्यामजी से श्री श्याम ज्योति रथ ले कर भक्त रामगढ़ के लिए रवाना हुए थे।28 जनवरी को रामगढ़ जिला में श्री श्याम ज्योति रथ ने प्रवेश किया। ज्योति रथ के स्वागत में श्रृद्धालुओं का उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है कि रथ के साथ भारी संख्या में वाहनों के कारण व सड़कों पर दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं कि अपार भीड़ के लिए मांडू थाना प्रभारी, कुज्जू ओपी प्रभारी व रामगढ़ थाना प्रभारी सहित पेट्रोलिंग पार्टी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रथ यात्रा का रामगढ़ जिला में दो बजे कुजू स्थिति शिव मंदिर , श्याम परिवार व बालाजी फ्यूल्स जिओ बीपी पेट्रोल पंप में श्याम ज्योति रथ का भव्य स्वागत किया गया । बैंड बाजे के साथ फूलों की ऐसी बारिश की गई जिसे वर्षों तक याद रखा जाएगा।कुज्जू से निकलकर श्री श्याम ज्योति रथ सांडी पहुंचा वहां पर श्री श्याम वाटिका में भव्य स्वागत किया गया जहां दोपहर 12 बजे से श्रृद्धालु संकीर्तन का आंनद ले रहे थे। इसके बाद श्री श्याम मंडल महेश अग्रवाल पप्पू जी के यहां श्री श्याम ज्योति रथ का भव्य स्वागत किया गया फूलों की बारिश की गई लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। रांची रोड चौक में भारी संख्या श्याम भक्तों के द्वारा स्वागत किया गया । इसके बाद श्री श्याम ज्योति रथ आदित्य अग्रवाल के मार्केट ओर होटल गणपति इन, गणपति मैरिज गार्डन के पहुंचा वहां पर फूलों की वर्षा के साथ रथ का भव्य स्वागत किया गया। रांची रोड में महावीर ऑटो, वर्षा मार्बल, तिरुपति मार्बल सहित कई अन्य स्थानों पर भी श्री श्याम बाबा के ज्योति रथ का स्वागत किया गया । रामगढ़ के दामोदर पुल के किनारे थाना चौक स्थित हीरो होंडा शोरूम के समीप चार घंटों से इंतजार कर रहे श्याम भक्तो ने जय घोष के साथ ज्योति रथ का स्वागत किया। यहां श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा खाटूश्यामजी से ज्योत ले कर आये भक्तों का सम्मान किया गया।हीरो शौ रुम के सामने से ज्योति रथ के साथ सेकंडों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर नेहरू रोड कि ओर नाचते क्षुमते शोभायात्रा के रूप में आगे बढ़ी। इस दौरान पुरे मार्ग में जगह-जगह लोगों कि भीड़ रथ के स्वागत में पलक बिछाए खड़ी थी। पुरे मार्ग में आगे आतिशबाजी के साथ दिवाली, बिच में फुलों की वर्षा व गुलाल के साथ होली मनाई गई ।