जय श्री श्याम प्रेमियों
आप समस्त प्रेमी जनों को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि श्री श्याम परिवार संघ भारत के तत्वावधान में श्याम प्रेमियों के द्वारा और श्याम प्रेमियों के लिए प्रयागराज महाकुंभ में अपना खाटूधाम का भी शिविर दिनांक 11जनवरी से 12 फरवरी तक रहेगा जिसमें अपराह्न 3 बजे से सायं 6बजे तक पांच कथाएं एवं प्रतिदिन सांय 7 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री श्याम भजन गूंजेंगे जिसमें हमारे श्याम जगत के कई प्रवाहक अपनी अपनी उपस्थिति अपने भजनों द्वारा प्रभु श्री श्याम को प्रस्तुत करेंगे।
स्थान श्री शंकराचार्य चौक मोरी मार्ग सेक्टर 19
आयोजक श्री श्याम परिवार महासंघ भारत।
Posted inShree Shyam Mahotsaw