मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खाटूश्याम मन्दिर में किए दर्शन
*प्रदेश व देश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की
बाबा श्याम का लख्खी मेला में खुशहाल जीवन कि कामना की।
प्रकाश पटवारी
रामगढ़ : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खाटूश्यामजी के वार्षिक फाल्गुन मेला में लाखों भक्तों के साथ लाईन से जा कर सपत्नीक खाटूश्यामजी मंदिर में पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने पूजा करवाई और श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।
बता दें कि आज खाटूश्यामजी फाल्गुन मेला का दसवां दिन व सबसे बड़ा दिन है क्योंकि मेले का आज एकादशी है। इस विषेश अवसर पर खाटूश्यामजी में हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा हुई।
पुरी खाटू नगरी श्याम जयकारों से गूंजय्मान रही।
वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत आज भी बाबा श्याम रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया। जिसका लाखों भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस बार पुराने रथ कि बजाए नया चांदी के रथ पर भक्तों को दर्शन दिए।
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम, पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, दातारामगढ़ मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर, पवन पुजारी, अध्यक्ष श्याम मंदिर कमेटी पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।