प्रेमियों
जय श्री श्याम
अपार हर्ष हो रहा है कि हमारे पश्चिम बर्धमान (बांकुड़ा) से एक डाक निशान पदयात्रा खाटूश्यामजी राजस्थान 1401 km के लिए 27 नवंबर को प्रस्थान करेगी।।
इस लंबी पदयात्रा जो निरंतर चलने वाली डाक निशान यात्रा जो रानीगंज आसनसोल नियामतपुर चिरकुंडा होते हुए हाइवे मार्ग से मुगलसराय कानपुर आगरा भरतपुर होती हुई**11 दिसंबर को खाटू श्याम जी पहुंचेगी**प्रभु श्री श्याम के निशान कार्य मै लगे भक्तों का उत्साह बढ़ाने मै योगदान करना है
यात्रा शांति पूर्वक हो यह अरदास बाबा से करते है और अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने क्षेत्रों में इस यात्रा मै भाग और शामिल हो। भक्तों का उत्साह बढ़ाए और उनका स्वागत करे
जय श्री श्याम