भादो महोत्सव 31 अगस्त से

श्री राणी सती दादी जी का भादो महोत्सव 31 अगस्त से रामगढ़ में ।

Spread the love

रामगढ़: श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट एवं मंगल समिति की एक बैठक दादी मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने 31अगस्त से 3 सितंबर तक 18 वां चार दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया ।

भादो महोत्सव के दौरान पूरे मंदिर परिसर को बंगाल के प्रसिद्ध पुष्पहारों द्वारा खुशबूदार फूलों से दादी जी का श्रृंगार एवं पूरे मंदिर परिसर को सजाया जाएगा ।

इस मंगल महोत्सव में प्रथम दिन 31 अगस्त शनिवार को अपराहन 3:30 से मीठे मीठे भजनों के बीच दादी जी के हाथों में मेहंदी लगाई जाएगी।

1 सितंबर रविवार सुबह 10:00 बजे से गणेश पूजन के साथ दादी जी का मंगल पाठ प्रारंभ होगा। जिसमें पाठवाचन के लिए कोलकाता की प्रसिद्ध पाठ वाचिका निशा सोनी को आमंत्रित किया गया है। 2 सितंबर सोमवार को रात्रि 7:30 से दादी जी का भजन संकीर्तन का कार्यक्रम होगा | भजनामृत वर्षा के लिए पटना की प्रसिद्ध भजन गायिका अमृता सिन्हा को आमंत्रित किया गया है। 3 सितंबर मंगलवार को भादो अमावस्या पर प्रातः 6:00 बजे से पाटा पूजा, दादी जी के अलौकिक श्रंगार दर्शन एवं सवामणी प्रसाद का भोग लगाया जाएगा।

श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने सभी दादी भक्तों से इस भादो अमावस्या महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में गत वर्षों कि भांति सपरिवार शामिल होने का आग्रह और निवेदन किया है।

महोत्सव को लेकर भक्तों कि सुविधा के लिए मंगल पाठ कूपन एवं सवामणी प्रसाद का कूपन भी बनवाया जाएगा। कूपन मंदिर कार्यालय या मंदिर कमेटी के सदस्यों के पास उपलब्ध होंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *