श्याम भक्तों की 30 दिवसीय निशान पदयात्रा, आस्था और समर्पण का अनूठा संगम
खाटूश्यामजी , विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में हावड़ा कोलकाता के दो श्याम भक्तों ने प्रति दिन 30 दिवसीय निशान पदयात्रा कर अने आस्था के निशान अर्पित किये।हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के चरणों में अपनी श्रद्धा और भक्ति अर्पित करने के लिए पैदल यात्रा करते हैं। इसी कड़ी में हावड़ा कोलकाता के निवासी आशीष अग्रवाल और अनुराग अग्रवाल ने भी एक महीने की निशान पदयात्रा की।
15 वर्षों से निरंतर श्रद्धा :- आशीष अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से बाबा श्याम के दरबार में आ रहे हैं और उनकी अटूट आस्था के कारण इस बार उन्होंने और उनके भाई ने सितंबर माह में रींगस से लेकर खाटूधाम तक पदयात्रा की और बाबा श्याम के दरबार में निशान अर्पित किया। आस्था और समर्पण की मिसाल :- आशीष अग्रवाल ने इस एक महीने की लंबी पदयात्रा को अपनी आस्था का प्रतीक माना और बाबा श्याम के आशीर्वाद से परिवार की खुशहाली और मंगलमय भविष्य की कामना की। बाबा श्याम में उनकी गहरी श्रद्धा और समर्पण की भावना हर उस भक्त के लिए प्रेरणा बन गई जो अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहा है।इस 30 दिवसीय पदयात्रा के दौरान हजारों अन्य श्रद्धालु भी यात्रा में शामिल हुए, जिससे खाटूश्यामजी का माहौल और भी भक्तिमय हो गया।