रामगढ़ में श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मिलेगा बाबा का खजाना

रामगढ़ में श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मिलेगा बाबा का खजाना

Spread the love

जय श्री श्याम
श्री श्याम प्रेमियों बहुत ही हर्षित हुं कि रामगढ़, झारखंड में श्री श्याम बाबा का भव्य मंदिर प्रभु कि कृपा से निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है।
आगामी 02 फरवरी से 07 फरवरी 25 तक प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान निर्धारित हुआ है। इस निमित्त अनेक आयोजन किये जाएंगे ।
इस शुभ अवसर पर बाबा का खजाना के रूप में एक कुपन जारी किया गया है। जिसमें आप इच्छा अनुसार श्री श्याम मंदिर रामगढ़ के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में योगदान कर सहभागी बन सकते हैं।
🙏🏻 आपसे विषेश आग्रह है कि आप अपने सहयोग कि जानकारी हमें 8235180688 पर अवश्य दें ताकि आपके इच्छा अनुसार कुपन निर्धारित कर आपको वाट्सएप पर भेज सकु। साथ ही बाबा का खजाना आप तक पहुंचाया जा सके।🙏🏻

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *