रामगढ़ में चार दिवसीय भादों महोत्सव के आज दुसरे दिन भक्तिमय मंगल पाठ का भव्य आयोजन

रामगढ़ में चार दिवसीय भादों महोत्सव के आज दुसरे दिन भक्तिमय मंगल पाठ का भव्य आयोजन

Spread the love

आज रामगढ़ में भादों महोत्सव के चार दिवसीय उत्सव के दुसरे दिन भक्तिमय मंगल पाठ का आयोजन किया गया। उत्सव में श्री रानी सती दादी जी का भव्य श्रृंगार किया गया। दादी जी का ज्यौत प्रज्वलित कि गई जिसका श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक दर्शन किए। इस अवसर पर संगीतमय दादी पाठ में सवा दो सौ महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट, रामगढ़ (झारखंड) द्वारा आयोजित 4 दिवसीय 18 वां भादो अमावस्या महोत्सव के आज दूसरे दिन मंदिर के भव्य और विशाल प्रांगण में मंगल पाठ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गणेश पूजन के साथ पाठ प्रारंभ हुआ | दादी मंदिर के पंडित बृजेंद्र तिवारी एवं राधा रमन ने गणेश पूजन कराया | गणेश पूजन के यजमान बिटठु शर्मा सपत्नीक थे । दादी जी के दरबार को बहुत ही सुंदर और आकर्षक रूप में सजाया गया जिसमें दादी जी को नाव पर विराजमान दिखाया गया । कोलकाता की प्रसिद्ध पाठ वाचक निशा सोनी ने मीठे मीठे भजनों के साथ दादी जी का मंगल पाठ बहुत ही भक्ति भाव से किया। उपस्थित ढाई सो से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भी भक्ति भाव से मंगल पाठ किया । पाठ वाचक सोनी द्वारा गाए गए भजनों में ” डोले डोले रे भगत रे मन डोले, दादी थारो डागले पर मोर बोले,, एवं दूसरे भजन टाबरिया हा थारा थे भुलाए मत ना , छोड़ के भवानी मन जाए मत ना ” को सभी दादी भक्तों ने झूमते हुए आनन्द लिया। दादी भक्तों ने दादी का मंगल पाठ के दौरान रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी भी दादी के दर्शन व आशीर्वाद लेने पहुंची। मंगल पाठ के दौरान दादी जी के जन्मोत्सव पर दादी भक्तों एक खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया जिसके बोल थे – मेहंदी को रंग सुरंग मां रानी सती जिसे करने के लिए निधि अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, नीति बरेलिया, रश्मि पोद्दार, चांदनी अग्रवाल, रितु अग्रवाल, अंचल अग्रवाल एवं सृष्टि अगरवाल ने दिया एक अन्य भजन पर जो श्री रानी सती महिला मंगल समिति के सदस्यों ने किया “आओ दादी जी सजाव थाना रल मिल के जिसे अनीता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, रीता अग्रवाल, संजना अग्रवाल, प्रीति जैन, संगीता एवं निशा मोदी ने किया । मंगल पाठ के दौरान सैकड़ो दादी भक्तों ने दादी जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ दादी जी के मंगल पाठ का समापन हुआ।
श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने बताया कि कल संध्या से दादी जी का आलोकीक श्रंगार कर संकिर्तन का भाव पुर्ण आयोजन भक्तों के साथ किया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *