रामगढ़ जिला के मार्गों के विकास में लगे उपायुक्त चंदन कुमार
Spread the love

डीएमएफटी मद के 70 करोड़ रुपये की लागत से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 121 पथों पीसीसी पथ का निर्माण

★ग्रामीण से शहरी क्षेत्र तक विकसित करने में लगे उपायुक्त चंदन कुमार।

★जिन क्षेत्रों में है पीसीसी की आवश्यकता वे आपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से अविलंब करें आवेदन-उपायुक्त ।

प्रकाश पटवारी 

रामगढ़: रामगढ़ जिला के विकास हेतु उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक आवागमन की सुविधा को दुरुस्त करने के उद्देश्य से एक्शन में है जिसका परिणाम डीएमएफटी मद से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी पथ निर्माण हेतु लगभग 70 करोड़ के राशि की स्वीकृति दे दी है। जिससे रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 121 पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है।

उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिला के विकास एवं लोगो को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएमएफटी मद से 70 करोड़  रुपये की स्वीकृति दी गई है। साथ ही उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदी किन्ही को लगता है कि उनके क्षेत्र में पीसीसी पथ होना चाहिए तो वे अविलंब अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

*निर्माणाधीन पीसीसी पथों की सूची में –

1. गोला प्रखंड के चाडी पंचायत अंतर्गत ग्राम श्री राम कॉलोनी एनएच रोड से भून्नू चौकीदार के घर तक पीसीसी पथ निर्माण(600मीटर)

2. गोला प्रखंड के बरियातू पंचायत अंतर्गत कामता गांव के शिनी से शमशान घाट तक पीसीसी पथ निर्माण(600मीटर)

3. गोला प्रखंड के मुरपा पंचायत अंतर्गत मुरपा ग्राम के मुरपा स्कूल के बाउंड्री से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र तक पीसीसी पथ का निर्माण 1100 मी

4. गोला प्रखंड के रकुवा पंचायत अंतर्गत गांव में चारों मांझी के घर से पुलिया तक पीसीसी पथ एवं गढ़वाल का निर्माण 500 मी

5. गोला प्रखंड के बंदा पंचायत अंतर्गत हाई स्कूल रजरप्पा रोड से बड़ा तालाब तक पीसीसी पथ निर्माण 750 मी

6. गोला प्रखंड के हुप्पू पंचायत अंतर्गत डीवीसी से हुप्पु केनके मंडे तक पीसीसी पथ निर्माण 1150 मी

7. मांडू प्रखंड के आर उत्तरी पंचायत अंतर्गत डूमर बेड़ा गांव के ऊपर टोला में कब्रिस्तान से हसीन अंसारी के घर तक लगभग 720 फीट पीसीसी पथ निर्माण 240 मी

8. मांडू प्रखंड अंतर्गत करमा दक्षिणी पंचायत के करमा कब्रिस्तान नारायणपुर में शेड एवं पीसीसी पर निर्माण 45 मी

9. मांडू प्रखंड के बूमरी पंचायत अंतर्गत सुनील हेंब्रम के घर से राजू हेंब्रम के घर तक लगभग 500 फीट पीछे से पथ निर्माण 110 मी

10. मांडू प्रखंड के रतवे पंचायत अंतर्गत सोमवार महतो के घर से गवादेती धर्म स्थान से होते हुए गुलाम अंसारी के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 200 मी

11. मांडू प्रखंड के मंझला चुंबा अंतर्गत छोटका चुंबा में मुकेश साव के घर से हीरक रोड तक पीसीसी पथ निर्माण 650 मी फेस 1

12. मांडू प्रखंड के कुजू पूर्वी पंचायत अंतर्गत श्रीराम चौक से न्यू भी कॉलोनी हनुमान मंदिर चौक तक पीसीसी पथ निर्माण 800 मी

13. मांडू प्रखंड के लईयो उत्तरी पंचायत अंतर्गत लईयो उत्तरी में मुख्य पथ से उप स्वास्थ्य केंद्र लईयो तक पीसीसी पथ निर्माण 700 मी

14. मांडू प्रखंड के तापीन पंचायत अंतर्गत पंचायत तापीन के टोला घीलपिया में छटू महतो के घर से कालीकरण रोड तक पीसीसी पथ निर्माण 340 मी

15. मांडू प्रखंड अंतर्गत पुंडी पंचायत के मांडू दौड़ से के के बासुंदी होते हुए टोला डगडगीय तक डेढ़ किलोमीटर पक्के पथ निर्माण फेज 1

16. मांडू प्रखंड के मांडू चट्टी पंचायत अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर में बालसगरा रोड से टोला टकाह वासुदेव गंझु के घर तक लगभग 1000 मी पीसीसी पत्र निर्माण

17. मांडू प्रखंड के तापीन पंचायत अंतर्गत विनोद तूरी के घर से लेकर भारती घाटों रोज तक पीसीसी पथ निर्माण 300मी

18. पतरातू प्रखंड के सुंदर नगर पंचायत अंतर्गत सुंदर नगर गणेश मंदिर से संजय सोनी के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 300 मी

19. पतरातू प्रखंड के बारीडीह पंचायत अंतर्गत जोबो ग्राम से लोवाडीह कर्मा टोला राजेश बेदिया के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 600 मी फेज वन

20. पतरातू प्रखंड के पालू पंचायत अंतर्गत रोचाप गांव के डॉकातांड टोला में श्री माधव महतो घर से श्री जगमोहन महतो के घर होते हुए पूल तक पीसीसी पथ निर्माण 480 मी

21. पतरातू प्रखंड के पालू पंचायत अंतर्गत रोचाप गांव डोकाटांड़ में श्री भीम महतो के घर से पक्की सड़क तक पीसीसी पथ निर्माण 200 मी

22. पतरातू प्रखंड के तलाटांड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पलानी से गिरवा टांड़ पक्की सड़क पीसीसी पथ निर्माण 800 मी

23. पतरातू प्रखंड के बारीडीह पंचायत अंतर्गत जोबो करमा टोला अर्जुन गढ़नू के घर से बजरंग बली मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण 700 मी फेज वन 

24. पतरातू प्रखंड के बुध बाजार पंचायत अंतर्गत बुध बाजार मुख्य पथ से पंचायत सचिवालय तक दो किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण

25. चितरपुर प्रखंड के मार्गमर्चा पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मार्गमरचा में नरेश महतो के जमीन से लेकर शमशान घाट तक पीसीसी पथ निर्माण 1 किलोमीटर फेस 1

26. चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा पंचायत अंतर्गत सुकरीगढ़ा के देवकी महतो के घर से आर्यों रोड तक पीसीसी पथ निर्माण दो 200 मीटर 

27. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर 21 अंतर्गत सिरका दामोदर पुल से बेगा मोड तक पीसीसी पथ निर्माण 800 मी फेज वन

28. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर 21 अंतर्गत सिरका दामोदर पुल से घुटवा थाना तक पीसीसी पथ निर्माण 1300 मी

29. रामगढ़ प्रखंड के बोंगाबार वार्ड नंबर 2 अंतर्गत सुखदेव प्रजापति के घर से मंथ नाथ प्रजापति के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 290 मी

30. रामगढ़ प्रखंड के अपर पोचरा अंतर्गत राजू साव के घर से सारना पार विक्रम यादव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 800 मी फेस 1

31. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर 9 अंतर्गत बजरंगबली मंदिर nh33 से पंचायत भवन मरार होते हुए देवी मंडप से रेलवे फाटक एवं करमाली टोला गोसाई टोला होते हुए मिश्रा टोला तक पीसीसी पथ निर्माण 900 मी फेज वन

32. रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुरूम पंचायत के तेतरिया ओला राजेंद्र साहू के घर से पप्पू रविदास के घर तक 250 फीट पीसीसी निर्माण

33. रामगढ़ प्रखंड के दोहा का तो पंचायत अंतर्गत दोहा खातों के लालो चौक से लेकर बगीचा ओला लोलो तक पीसीसी पथ निर्माण 900 मी फेज वन

34. रामगढ़ प्रखंड के कुंदरु कला पंचायत अंतर्गत कुंदरु कल के नावाडीह हनुमान मंदिर से लेकर दामोदर नदी सराय तक पीसीसी पथ निर्माण 1500 मी फेज वन

35. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर 6 अंतर्गत रामगढ़ छावनी परिषद में श्री खेमलाल महतो के घर से भी महत्व के घर से होते हुए चाइल्ड स्टार स्कूल पीसीसी पथ एवं नाली ढक्कन सहित निर्माण 800 मी

36. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर 6 अंतर्गत एन एच 33 से चाइल्ड स्टार स्कूल तक पीसीसी पथ एवं नाली ढक्कन सहित निर्माण 300 मी

37. डुलमी प्रखंड के प्रियतु पंचायत अंतर्गत pwd पथ भालू से पोटमदगा तक पीसीसी पथ निर्माण 900 मी फेज वन 

38. रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत मुक्तिधाम जाने वाले रास्ते में पीसीसी पथ निर्माण

39. रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 3 में दुसाध टोला से बजरंगबली मंदिर तक 260 मीटर पीछे से पथ निर्माण

40. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर 5 अंतर्गत उमा इंस्टीट्यूट से ममता गढ़ा होते हुए एन एच 23 तक पीसीसी पथ निर्माण 2000 मी

41. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर चार अंतर्गत सिटी स्टाइल मोड़ से अनिल मुखिया के घर होते हुए मुन्नी महतो के घर तक 800 मीटर पीछे से पथ निर्माण

42. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर चार अंतर्गत दिनेश स्टील से सुरेंद्र दांगी जामुन पेड़ के किनारे धर्मदेव महतो एवं महादेव महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 550 मी

43. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर चार अंतर्गत कोरी टोला से अशोक साहू के घर होते हुए मनसा मंदिर तक पीछे से पथ निर्माण 800 मी

44. रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कोरी टोला हाई स्कूल से राजेंद्र मुंडा के घर तक पीछे से पथ निर्माण 2150 मी

45. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर 6 अंतर्गत कमलेश सिंह के घर से जिज्ञासु पांडे के घर तक पीछे से पथ निर्माण 1140 मी

46. गोला प्रखंड के मग़नपुर पंचायत अंतर्गत जागी गांव में सिदवायर कोची से लेकर बुडगोडता रोड तक पीसीसी पथ निर्माण

47. गोला प्रखंड के सरला कला से टोला जारा पीसीसी पथ निर्माण

48. गोला प्रखंड के नवाडीह पंचायत अंतर्गत चोकरबेड़ा में गांव देवंती से घसीयानाला तक पीसीसी पथ निर्माण

49. गोला प्रखंड के गोला पंचायत अंतर्गत बजरंगबली मंदिर से लेकर राजमल नायक के घर तक पीसीसी पथ निर्माण

50. मांडू प्रखंड के किमो पंचायत अंतर्गत कीमत पंचायत के चोय बस्ती मयूरनचाव मोड तक 6 किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण

51. मांडू प्रखंड के किमो पंचायत अंतर्गत कीमो से चटनिया तक पीछे से पथ निर्माण 5 किलोमीटर

52. मांडू प्रखंड के ओरला पंचायत अंतर्गत जोबला गांव में मुख्य पथ से प्रदीप सोरेन के घर तक लगभग 1300 फीट पीसीसी पथ निर्माण

53. मांडू प्रखंड के हेसाग़ढा पंचायत अंतर्गत केरीबंदा में बंसी मांझी के घर से छपरा टोला दिनेश मांझी के घर तक लगभग 1500 फीट पीछे से पद एवं सुनीलाल हेंब्रम के घर से बाबूराम आमांझी के घर तक लगभग 1000 फीट पीछे से पाठ

54. मांडू प्रखंड के नवाडीह पंचायत अंतर्गत जामुनदहा गांव में कालीकरण रोड से आनंद किसकु के घर तक पीसीसी पथ निर्माण

55. पतरातू प्रखंड के भुरकुंडा पंचायत अंतर्गत विनय कुमार के घर से लेकर जोगेंद्र करमाली के घर होते हुए चुरगु रविदास के घर होते हुए चुरगु रविदास के घर के आगे तक सीसीसी सड़क का निर्माण लगभग 400 मी

56. पतरातू प्रखंड के चोरघरा पंचायत अंतर्गत तूरी टोला में रोड से कनकनी नाला के पुलिया तक पीसीसी पथ निर्माण

57. पतरातू प्रखंड के जवाहर नगर पंचायत अंतर्गत बिरसा चौक से एंगलाईज स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण

58. पतरातू प्रखंड के चोरधरा पंचायत अंतर्गत जुबली मोड़ से लेकर बिरसा नगर दुंदुआ हनुमान मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण

59. पतरातू प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत मंझला टांड़ में में रोड से श्री राजेंद्र महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण

60. पतरातू प्रखंड के सौंदा बस्ती पंचायत अंतर्गत महादेव मंदिर सौंदा बस्ती पंचायत से मोहम्मद आलम के घर तक पंचायत जयनगर तक पीसीसी पथ निर्माण

61. पतरातू प्रखंड के पीरी पंचायत अंतर्गत डीकेबी ईंटभट्ट से छठ घाट तक पीसीसी पथ निर्माण

62. पतरातू प्रखंड के चिकोर पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन से कब्रिस्तान तक पीसीसी पथ

63. पतरातू प्रखंड के भुरकुंडा पंचायत अंतर्गत योगेंद्र पाठक के घर से लेकर न्यू बाइक चौक तक पीसीसी पथ का निर्माण लगभग 200 मी

64. पतरातू प्रखंड के पटेल नगर पंचायत में करम टोली बिरसा चौक से करमा टोला बस्ती तक पीसीसी पथ निर्माण

65. पतरातू प्रखंड के किरीगढ़ा अंतर्गत किरीगढ़ा मुख्य चौक से रेलवे फाटक तक 1 किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण

66. पतरातू प्रखंड के चिकोर पंचायत अंतर्गत आपेश्वर सिंह के नीम पेड़ से गांवादेती तक पीछे से पीसीसी पथ निर्माण

67. रामगढ़ प्रखंड के बरलोंग पंचायत अंतर्गत चौक से प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बरलोंग तक पीसीसी पथ निर्माण

68. चितरपुर प्रखंड के चितरपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत nh 23 चितरपुर पूर्वी में व्यापारिया पोडा होते हुए reo रोड कालीकरण तक एवं कोच्चि नाला तक पीसीसी पथ एवं गढ़वाल निर्माण

69. चितरपुर प्रखंड के बोरोविंग पंचायत अंतर्गत मुरूबांदा शिव मंदिर पुल से लेकर नायक टोला तक पीसीसी पथ निर्माण

70. मांडू प्रखंड के पुंडी पंचायत अंतर्गत डोड से के के बासुंदी होते हुए टोला डगडगीया तक डेढ़ किलोमीटर पक्की पथ निर्माण फेस 2

71. मांडू प्रखंड के पुंडी पंचायत अंतर्गत डोडो से के के बसोंदी होते हुए टोला डाग़डगीया तक डेढ़ किलोमीटर पक्की पथ निर्माण फेस 3

72. पतरातू प्रखंड के बारीडीह पंचायत अंतर्गत जोबो करमा टोला अर्जुन गढ़नू के घर से बजरंगबली मंदिर तक पथ निर्माण फेज 2

73. पतरातू प्रखंड के बारीडीह पंचायत अंतर्गत बरेली पंचायत के ग्राम जोबो करमा टोला अर्जुन गढ़नू के घर से बजरंगबली मंदिर तक पथ निर्माण पेज 3

74. पतरातू प्रखंड के बारीडीह पंचायत अंतर्गत जो हो गांव के करमा टोला अर्जुन गढ़नू के घर से बजरंगबली मंदिर तक पथ निर्माण फेज 4

75. मांडू प्रखंड के मंझला चुम्मा पंचायत अंतर्गत छोटका चुम्मा गांव में मुकेश साव के घर से हीरक रोड तक पीसीसी पथ निर्माण पेज 2

76. मांडू प्रखंड के बड़गांव के दुबे देव से मदन ठाकुर के खेत तक गढ़वाल एवं पीसीसी पथ निर्माण पेज 2

77. मांडू प्रखंड के बडगांव के दुब देव से मदन ठाकुर के खेत तक गढ़वाल एवं पीसीसी पथ निर्माण पेज 3

78. चितरपुर प्रखंड के मरांगमर्चा पंचायत में नरेश महतो के जमीन से लेकर शमशान घाट तक पीसीसी पथ निर्माण एक किलोमीटर

79. पतरातू प्रखंड के बारीडीह पंचायत अंतर्गत जोबो गांव से लोवाड़ीह करमा टोला राजेश बेदीया के घर तक पीसीसी पथ निर्माण पेज 2

80. पतरातू प्रखंड के बारीडीह पंचायत अंतर्गत जोबो गांव से लोवाड़ीह करमा टोला राजेश बेरिया के घर तक पीसीसी पथ निर्माण पेज 3

81. पतरातू प्रखंड के बारीडीह पंचायत अंतर्गत जोबो गांव से लोवाड़ीह करमा टोला राजेश बेरिया के घर तक पीछे से पथ निर्माण फेज 4

82. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर 21 में सिरका दामोदर पुल से बेगा मोड तक पीसीसी पथ निर्माण फेज 2

83. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड 21 अंतर्गत सिरका दामोदरपुर से बेगा मोड तक पीसीसी पथ निर्माण फेस 3

84. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर 21 अंतर्गत सिरका दामोदरपुर से बेगा मोड तक पीसीसी पथ निर्माण पेज 4

85. रामगढ़ प्रखंड के अपर पोचरा राजू साव के घर से सारना पारा विक्रम यादव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण फेज 2

86. रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर 10 अंतर्गत बजरंगबली मंदिर nh 33 से पंचायत भवन मरार होते हुए देवी मंडप से रेलवे फाटक एवं करमाली टोला गोसाई टोला होते हुए मिश्रा टोला तक पीसीसी पर निर्माण पेज 2

87. रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातू पंचायत अंतर्गत से लोलो चौक से लेकर बगीचा टोला लोलो तक पीसीसी पर निर्माण फेज 2

88. रामगढ़ प्रखंड के कुंदरुकला पंचायत के नवाडीह हनुमान मंदिर से लेकर दामोदर नदी सरैया तक पीसीसी पथ निर्माण

89. दुलमी प्रखंड के प्रियतु पंचायत अंतर्गत pwd पथ भालू से पोटमदगा तक पीसीसी पथ निर्माण

90. दुलमी प्रखंड के प्रियतु अंतर्गत भालू के पुराना स्कूल से प्रमोद महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण

91. गोला प्रखंड के चौकाद अंतर्गत चौपाहारू के nh23 से महतो टोला के पानी टंकी के सामने तक पीसीसी पथ निर्माण

92. गोला प्रखंड के सरगड़ीह पंचायत अंतर्गत परनु महतो के घर से शंकर महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण

93. गोला प्रखंड के सारगड़ी पंचायत अंतर्गत परनु महतो के घर से ग्राम शंकर महतो के घर तक पीसीसी पद निर्माण पेज 2

94. गोला प्रखंड के हैंठबरगा में लगन कुम्हार के घर से शमशान घाट तक पथ निर्माण

95. पतरातू प्रखंड के सालगो मुख्य पथ में कुंदूवढीपा आम पेड़ तक पीसीसी पथ निर्माण 1000मीटर 

96. पतरातु प्रखंड के आराशाह में लेम मुख्य पथ से पिठोरखेड़ा तक पीसीसी पथ निर्माण

97. पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत में बिहारी महतो के घर से कोयल जरवा होते हुए आंगनबाड़ी केंद्र तक पीसीसी पथ निर्माण

98. पतरातू प्रखंड के टोकीसूद पारगढ़ा मुख्य पथ से ओएनजीसी मंडाटांड़ तक 1 किलोमीटर पथ निर्माण

99. पतरातू प्रखंड के इंदुया आजाद नगर से सारना टोला शिवनगर बत्ती मोहल्ला होते हुए इमली गाछ तक 3 किलोमीटर पथ निर्माण

100. पतरातू प्रखंड चीफहाउस रिवर साइड शंकर तूरी के घर से नरेश पासवान के घर तक पीसीसी पथ निर्माण

101. पतरातू प्रखंड के हफूया में मनी साव के घर से नसीम अख्तर के घर होते हुए कुरहागढ़ा बड़ा पुल तक सड़क निर्माण

102. दुलमी प्रखंड के ईचातू नीम टोला बाबूलाल महतो के घर से भीम महतो के बारी तक पीसीसी पथ निर्माण

103. दुलमी प्रखंड के इचातु अंतर्गत देवदीप महतो के घर से ईश्वर महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण

104. दुलमी प्रखंड के होंहे में खेलाराम महतो के घर से मोहाली टोपा तक पीसीसी पथ निर्माण

105. गोला प्रखंड के हेरमदगा में गोला ब्लॉक के बगल से कालीकरण रोड से बजरंगबली मंदिर होते हुए संजय साव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण

106. गोला प्रखंड के कुम्हरदगा गंदौरी महतो के घर से कोचाखोर होते हुए गायत्री मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण

107. गोला प्रखंड के मांडूडीह के सुंडी टोला में रामसेवक साव के घर से लेकर राजेंद्र प्रसाद घर के सामने तक पीसीसी पथ निर्माण

108. चितरपुर प्रखंड के लारीकला पंचायत अंतर्गत बूढ़ाअखरा से काली मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण

109. पतरातू प्रखंड के बुध बाजार दोतल्ला में डुदुवा शिवनगर बीटीटी ई होते हुए इमली गाक्ष छठ घाट तक पीसीसी पथ निर्माण

110. गोला प्रखंड के चाडी पंचायत अंतर्गत शिवनगर एनएच रोड से इंद्रदेव पाठक के घर तक पीसीसी पथ निर्माण

111. चितरपुर प्रखंड के चितरपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत खैरागढ़ कालीकरण रोड से चित्रकूट पर्वत धाम तक पीसीसी पथ निर्माण

112. गोला प्रखंड के कुमरदगा के आरईओ रोड गंदौरी महतो के घर से लेकर लालकिशुन माथा के घर तक पीसीसी पथ निर्माण

113. पतरातू प्रखंड के बुध बाजार इमली गाछ बजरंग चौक से मूला पूल मोती सिंह के घर के पीछे तक पीसीसी पथ का निर्माण

114. मांडू प्रखंड के छोटकी डंडी पंचायत के बड़की डाडी लौहसिंघन से सरना स्थल होते हुए चमारीडेरा में रोड तक सड़क निर्माण

115. मांडू प्रखंड के बुमरी टोला ठाकुरगोड़ा में राजकुमार के घर से मनोज करमाली का घर तक पीसीसी पथ निर्माण

116. मांडू प्रखंड के किमो पंचायत अंतर्गत हरली टोला डूमर बेड़ा में गोपाल महतो के घर से नव प्राथमिक विद्यालय तक पीसीसी पथ निर्माण

117. मांडू प्रखंड के छोटकी डुंडी के कॉपर फुटवा में रोड से डूमर टोला होते हुए सलायाडीह कोस चोरटांडिया तक सड़क निर्माण

118. मांडू प्रखंड के बसंतपुर पंचायत में उदय ठाकुर के घर से सतनदिया तुलसी महतो के कुआं तक पीसीसी पथ निर्माण

119. मांडू प्रखंड के बड़का चुम्मा पंचायत अंतर्गत पड़रिया में राजेंद्र सिंह के घर से अरगड्ढा कांटा घर तक पीसीसी पथ निर्माण

120. मांडू प्रखंड के हेसागढ़ा के ग्राम काशी खाप में पुषण मांझी के घर से हहारों नदी तक पीसीसी पथ निर्माण

121. मांडू प्रखंड के हेसागढ़ा में फूलों झानो चौक nh33 से उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशी खाप तक पीसीसी पथ निर्माण

डीएमएफटी के तहत हो रहे निर्माण कार्य योजनाओं की जानकारी हेतु दिए गए वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं https://www.dmftramgarh.com/ वहीं उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य जिला परिषद रामगढ़ के द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।

आवश्यक

Show quoted text