खादृश्यामजी/रामगढ़: केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल व प्रदेश के देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को बाबा श्याम के दरबार में धोक लगाई। देवस्थान मंत्री कुमावत नेमीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि खाटूश्याम बाबा पर करोड़ो लोगों की आस्था है। राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे देशभर से भक्त दर्शन को आते हैं। यहां विशाल मेला भी भरता है। केंद्रीय वित्तमंत्री ने यहां पर 100 करोड़ रुपए से कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है, जिससे यहां सुविधाएं विकसित हो। 100 करोड़ रुपए की जो घोषणा हुई है उसपर अभी प्लान बन रहा है और शीघ्र ही काम शुरू होगा। खाटू एक आस्थाका केंद्र है, जो यहां मंदिरकमेटी के साथ बैठकर हम ये प्लान तैयार करेंगे।केंद्रीय मंत्री बघेल व कुमावत ने बाबा श्याम के दर्शन कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की और हरियाणा में हुई भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर बाबा श्याम काधन्यवाद ज्ञापित किया।श्री श्याम मंदिर कमेटी केअध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने दोनों मंत्रियों को बाबा श्याम की विधिवत रूप से पूजा करवाई। उसके बाद बघेल व कुमावत कमेटी कार्यालय पहुंचे जहां कमेटी अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने दोनों का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व बाबा श्याम की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया।
Posted inShree Shyam Mahotsaw