खाटूश्यामजी | कार्तिक शुक्ल एकादशी पर बाबा श्याम के जन्मोत्सव को लेकर खाटूधाम में व्यापक तैयारियां की गई हैं। बाबा के दरबार को बंगाली कलाकारों ने आकर्षक रूप से सजाया है। देश के कोने-कोने से आने वाले भक्त बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर केक चढ़ाकर परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की कामना करेंगे।मंदिर के एक प्रवेश द्वार पर भगवान श्रीनाथ जी तथा दूसरे प्रवेश द्वार पर राधा-कृष्ण विराजे हैं। मंदिर में प्रवेश करते ही झांकी के दर्शन होंगे। मंगलवार को कार्तिक मेले को लेकर पुलिस व प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। खाटूश्यामजी में हर पॉइंट पर पुलिस प्रशासन की तैनाती कि गई है। देस के लगभग हर राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं ने होटल व धर्मशालाओं को कई दिन पहले ही बुक करवा लिया था। खाटूधाम में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु बड़ी संख्या में हाथों में निसान ले कर रिंग्स से खाटूश्यामजी दर्शन को पहुंच रहे हैं।
बताते चले कि 11 नवंबर दशमी को रिंग्स से निसान ले कर आने वाले श्रद्धालुओं में काफी रोष था मंदिर से पुर्व मेला ग्राउंड कि केवल एक ही लाइन चलाए जाने से अनावश्यक समय लग रहा था।