खाटु श्याम जी में बनेगा भव्य काॅरिडोर पास हुआ फंड।
Spread the love

कॉरिडोर बनाने की घोषणा के बाद श्याम जगत में खुशीखाटूश्यामजी. मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर के बीच स्थित महाकाल कॉरिडोर और उत्तरप्रदेश के बनारस शहर के काशी विश्वनाथ धाम में बनाए गए भव्य व आलौकिक कॉरिडोर के बाद अब सरकार ने खाटूश्यामजी में भी कॉरिडोर बनाने के लिए बजट में घोषणा कर दी है। वहीं पिछले दिनों एमपी व राजस्थान के मुख्यमंत्री के बीच उज्जैन महाकाल से खाटूधाम तक कॉरिडोर बनाए जाने पर सहमति बनी है।सरकार ने यह कदम खाटूधाम में लगातार बढ़ते धार्मिक पर्यटन को देखते हुए उठाया है। वहीं पर्यटन विभाग ने कुछ महिनों पहले जारी किए पर्यटकों के आंकड़ो में खाटूश्यामजी को प्रदेश में पहला स्थान दिया था। ऐसे में अब श्याम नगरी में कॉरिडोर बनने की सूचना से देश-विदेश के बसे करोड़ो श्याम भक्त खासा उत्साहित है।

हालांकी राजस्थान सरकार के बटन 24 पुस्तिका में खाटू श्याम जी से संबंधित कोई जिक्र नहीं दिख रहा है।