श्री राणी सती दादी जी का सिंधारा उत्सव का आयोजन।रामगढ़: सावन के महीने में श्री राणी सती दादी जी का सावन सिंधारा महोत्सव दादी मंदिर के विशाल प्रांगण में दोपहर 3:00 से श्रद्धा पूर्वक पुजन से प्रारंभ हुआ | दादी जी के दरबार को बहुत ही सुंदर और आकर्षक ढंग से सजाया गया था | सर्वप्रथम दादी जी के हाथों में मेहंदी प्रमिला अग्रवाल एवं नीलम अग्रवाल ने लगा कर उत्सव का आनन्द लिया| भक्तों द्वारा दादी जी का सिंधारा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें श्री राणी सती दादी महिला मंगल समिति की सदस्यों द्वारा मीठे-मीठे भजनों से दादी जी का गुणगान किया । रामगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक कमल बगड़िया ने भी अपने भजनों से दादी जी का श्रंगार सेवा की | रांची से आई चंदा अग्रवाल एवं ग्रुप के कलाकारों ने दादी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । दादी भक्ति में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दादी जी के भजनों पर हर्षोल्लास के साथ दिया। दादी जी का श्रृंगार रीता अग्रवाल एवं स्मृति मित्तल ने किया । संध्या 6:00 बजे महा आरती व प्रसाद वितरण के साथ दादी जी के सिंधारा उत्सव समापन हुआ। दादी जी के सिंधारा उत्सव को सफल बनाने में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट एवं श्री राणी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा मिल का मनाया।सिंधारा उत्सव में शामिल होने वाली महिला सदस्यों में सुधा अग्रवाल, प्रीति जैन, रेनू अग्रवाल, रीता अग्रवाल, शशि जैन, शीला जैन, संजना अग्रवाल, तरुणा अग्रवाल , अनीता शर्मा, पिंकी अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, प्रमिला अग्रवाल, सीमा मोदी, नीतू मोदी समेत दर्जनों दादी भक्त शामिल थी ।श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने शहर के सभी दादी भक्तों से इस उत्सव में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया है ।
Posted inश्री राणी सती दादी परिवार