झा० प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का पंचम प्रमंडलीय अधिवेशन खूंटी में संपन्न।
Spread the love

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मैलन के सत्र 22-24 के पंचम प्रमंडलीय अधिवेशन, रांची प्रमंडल एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मैलन की मौजूदासत्र की पंचम प्रांतीय कार्य कारिणी समिति की बैठक दिनांक 21 जुलाई 2024,रविवार को गुरु पूरणिमा के पावन दिवस पर खूंटी में खूंटी जिला मारवाड़ी सम्मैलन के आतिथ्य में अत्यंत भव्यता के साथ, उच्च कोटि के स्वागत सत्कार के साथ संपन्न हुई, आज की अधिवेशन के उद्घाटन कर्ता अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मैलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनय सरावगी जी थे एवं मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मैलन के अध्यक्ष श्री बसंत मितल जी थे, श्री बसंत मितल जी एवं श्री विनय सरावगी जी के साथ ही मंच पर विराजमान खूंटी जिला मारवाड़ी सम्मैलन के अध्यक्ष, महामंत्री, अधिवेशन के संयोजक एवं खूंटी जिला मारवाड़ी सम्मैलन के अन्य पदाधिकारियों के अलावा प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश अग्रवाल जी, एवं प्रांत के महामंत्री श्री रविशंकर शर्मा जी के साथ अन्य सम्मानीय पदाधिकारी विराजमान थे, अधिवेशन के शुभारंभ में मंच पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर अधिवेशन का श्री गणेश किया, आज के झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मैलन के इस सत्र के पंचम प्रांतीय अधिवेशन के अवसर पर रांची, खूंटी, सीमडे़गा, गुमला, लोहरदगा, देवघर, रामगढ़, गीरीडिह, धनबाद, पलामू से इन जिला के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा भारी संख्या में मारवाड़ी समाज के, सम्मैलन के विभिन्न जिलों से आदरणीय बंधुओं का आगमन हुआ, जीनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति से आज का यह अधिवेशन गौरान्वित हुआ, समाज सुधार के अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर मंच से विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे, समाज का ओर किस तरह बेहतर रुप से सर्वांगीण विकास हो उस पर गहन विचार विमर्श ओर चर्चा हुई, एवं समाज के जरुरत मंदो के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य ओर रोजगार के लिये भागीरथ प्रयास करने का निर्णय हुआ, वंही इन दिनों समाज के अंदर बढती कुरुतियों को दूर करने के लिए कमर कस कर काम करने का सभी को आवहान किया गया, इस अधिवेशन से आज एक महत्वपूर्ण शुरुआत का भी शुभारंभ किया गया, जिस के अन्तर्गत सम्मलेन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों कोवर्ष 22/23 के लिए अध्यक्क्षिय प्रोत्साहन पुरुस्कार दिये गये, मारवाड़ी भाषा ओर इसकी संस्कृति कोअनुक्षण बनाये रखने के प्रयासों में भीतेजी लाने का भी संकल्प लिया गया, धन्यवाद ज्ञापन ओर राष्ट्र गान किये जाने के साथ ही अधिवेशन को विश्राम दिया गया एवं आज के दुसरे सत्र में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मलेन की पंचम प्रांतीय कार्य कारिणी की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष श्री बसंत मितल जी की अध्यक्षता में आहुत की गयी, आज का अधिवेशन एवं झारखंड प्रांतीय कार्य कारिणी की पंचम बैठक खूंटी के राजस्थान भवन में अत्यंत भव्यता पूर्वक, ओर बेहतरीन आतिथ्य, स्वागत सत्कार किये जाने के साथ, खूंटी जिला मारवाड़ी सम्मलेन के द्वारा संपन्न हुई, अत्यंत बेहतरीन आतिथ्य एवं उच्च स्तरीय व्यवस्था किये जाने के लिए खूंटी जिला मारवाड़ी सम्मलेन के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों कार्य कर्ता बंधूओं को कोटिशः साधूवाद, विनम्र आभार व्यक्त!