श्री श्याम मंदिर सेवाधाम, हिंडौन सिटी द्वारा आयोजित भव्य श्री श्याम कथा का आयोजन किया गया। पूरा शहर उमड़ पड़ा श्री श्याम कथा के अवसर पर अपार भीड़ ! श्याम प्रेमियों का विशाल जन समूह! श्याम प्रभु की साक्षात् कृपा का अनुभव हुआ ! आनन्द ही आनन्द ! आयोजक : श्री श्याम मंदिर सेवाधाम के सभी सदस्यों को विशेष श्री वेद गुप्ता जी ( पप्पू जी ) श्री रवि मित्तल और समस्त नगर वासियों द्वारा इस सफल आयोजन किया गया। जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने श्रवण किया।
Posted inSHREE SHYAM UTSAW